अखिलेश के रोड शो के बाद सपाइयों की आफत- भाजपा समर्थकों ने पीटा

रोड शो के बाद सपा समर्थक महाराणा प्रताप के मूर्ति स्थल पर झंडा लगाने के लिए पहुंचे थे।

Update: 2024-05-05 05:41 GMT

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर किए गए रोड शो के बाद सपाइयों की बुरी तरह से आफत आ गई। महाराणा प्रताप के मूर्ति स्थल पर झंडा लगाने की कोशिश कर रहे सपाइयों पर भाजपा समर्थकों ने हमला बोल दिया और उनकी जमकर पिटाई की गई। उधर इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा सपाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर मैनपुरी में सपा मुखिया अखिलेश यादव के रोड शो के बाद की गई सपाइयों की पिटाई का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा बीते दिन मैनपुरी में निकाले गए रोड शो के बाद सपा समर्थक महाराणा प्रताप के मूर्ति स्थल पर झंडा लगाने के लिए पहुंचे थे।

इसी बीच मामले की जानकारी मिलने के बाद रात में ही भाजपा समर्थक लोग मौके पर पहुंच गए और इस दौरान वहां से गुजर रहे समाजवादी पार्टी के एक समर्थक को उन्होंने पकड़ लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की गई।

उल्लेखनीय है कि कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर शाम समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा रोड शो निकल गया था रोड शो में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के समर्थक जमकर नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकले थे। जब करहल चौराहा के पास अखिलेश यादव का रोड शो समाप्त हो गया तो कुछ युवाओं ने चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थल पर पहुंचते हुए जमकर नारेबाजी की और वहां पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगाने की कोशिश की।

जानकारी मिलने के बाद भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सपा के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की डिमांड की। हंगामा की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार एसपी राहुल मिठास पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।

इस घटना को लेकर रविवार को पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज किए जाने की जानकारी मिल रही है। नामजद किए गए सपा समर्थकों पर करहल चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति के प्लेटफार्म पर चढ़ते हुए अभद्रता का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने 90 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Tags:    

Similar News