सपाइयों ने फूंका वसीम रिजवी का पुतला

सपा कार्यकर्ताओं ने नगर में जोरदार जुलुस निकालकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालकर कुरान से आयते हटाने की मांग करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ नारेबाजी की।

Update: 2021-03-17 12:08 GMT

मेरठ। जनपद के कस्बा शाहजहांपुर में इकटठा हुए सपा कार्यकर्ताओं ने नगर में जोरदार जुलुस निकालकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालकर कुरान से आयते हटाने की मांग करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ नारेबाजी की और रिजवी का पुतला दहन किया।

बुधवार को जनपद के कस्बा शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव मुमताज आलम के नेतृत्व में इकटठा हुए पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और नगरवासियों ने इंसानियत के दुश्मन व कुरआन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर करने वाले वसीम रिजवी का पुतला दहन किया। इस दौरान सपाईयों ने सरकार से माँग उठाई कि वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मुमताज आलम ने कहा कि वसीम रिजवी एक शरपसंद इन्सान है, जो जानबूझकर देश का माहौल खराब करना चाहता है।

उन्होंने मांग उठाई कि केंद्र सरकार को जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए वक्फ बोर्डक के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए उसको जेल भेजने का काम करना चाहये। इस मौके पर मुमताज आलम, मारिफ उल्ला खां, युनुस खाँ, नसीब आलम, शौकत खाँ, युसूफ खाँ, समीर खाँ, इरफान खाँ, राहत उल्ला खाँ, शहबाज खाँ, अमान उल्ला खाँ आदि लोग मौजूद रहे।




 




 




 




 




 


Tags:    

Similar News