चेयरमैन पद के लिए सपा- रालोद- आसपा गठबंधन में हुआ बंटवारा

सपा, रालोद और आजाद समाज पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है।

Update: 2023-04-15 09:44 GMT

मुजफ्फरनगर। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर मुजफ्फरनगर में गठबंधन के बीच चल रही उठापटक आज थम गई है। सपा, रालोद और आजाद समाज पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं ऐसे में मुजफ्फरनगर जनपद में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर उठापटक चल रही थी। गठबंधन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है।

मुजफ्फरनगर शहर नगरपालिका सीट पर जहां समाजवादी पार्टी की राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है, वही बुढ़ाना भी समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई है। बुढ़ाना नगर पंचायत सीट पर गठबंधन की उम्मीदवार उमा त्यागी पत्नी सुबोध त्यागी होंगी।

इसके साथ ही मीरापुर और चरथावल भी समाजवादी पार्टी के खाते में गई है लेकिन अभी कैंडिडेट की घोषणा नहीं हो पाई है । इसके साथ ही खतौली नगर पालिका, शाहपुर नगर पंचायत, सिसौली नगर पंचायत, पुरकाजी नगर पंचायत राष्ट्रीय लोक दल के खाते में गई हैं। वहीं भोकरहेड़ी नगर पंचायत को आजाद समाज पार्टी के खाते में दिया गया है।

Tags:    

Similar News