गन्ना समिति चुनाव में सपा को गड़बड़ी की आशंका- DM से मिलकर..

जिला अधिकारी से मुलाकात करते हुए गन्ना समिति के इलेक्शन निष्पक्ष कराने की डिमांड की है।।

Update: 2024-09-27 10:33 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में हो रहे गन्ना समिति के चुनाव में धांधली किए जाने की आशंका जताते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जिला अधिकारी से मुलाकात करते हुए गन्ना समिति के इलेक्शन निष्पक्ष कराने की डिमांड की है।।

शुक्रवार को जनपद में हो रहे सहकारी गन्ना समितियों के चुनाव की प्रक्रिया को निष्पक्ष कराए जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एवं राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा की अगवाई में कलेक्ट्रेट स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को ज्ञापन देते हुए गन्ना समिति के चुनाव निष्पक्ष कराने की डिमांड की।


समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को बताया कि मौजूदा समय में हो रहे गन्ना समितियों के चुनाव से पहले हुए ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख सहित सहकारी गन्ना समिति के चुनाव में व्यापक धांधली करते हुए नामांकन निरस्त करने की घटनाएं अंजाम दी गई है।

इसलिए वह जिला अधिकारी से अपेक्षा करते हैं कि इस बार सहकारी गन्ना समिति के चुनाव निष्पक्ष कराए जाएं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा तथा प्रदेश सचिव इलम सिंह चौधरी गुर्जर ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव नहीं होने पर समाजवादी पार्टी इसे लेकर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।

प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट तथा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा के अलावा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, जिला सचिव चौधरी यशपाल सिंह, फिरोज अख्तर पप्पू आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Tags:    

Similar News