यूपी इलेक्शन में सपा ने जारी की अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट
समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये मंगलवार देर शाम पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये मंगलवार देर शाम पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी।
दूसरी सूची में अयोध्या से पवन पांडेय, करछना से उज्ज्वल रमण सिंह,इटावा से सर्वेश शाक्य और मंछनपुर से इंद्रजीत सरोज समेत 39 चेहरों को जगह दी गयी है।
पार्टी उम्मीदवारों में एटा जिले के मरहरा से अमित गौरव टीटू ,पीलीभीत के बीसलपुर से दिव्या गंगवार,सीतापुर के लहरपुर से अनिल वर्मा, मिश्रिख (सु) से मनोज राजवंशी, लखीमपुर जिले में कस्ता (सु) से सुनील कुमार लाला, हरदोई में सांडी (सु) से उषा वर्मा को टिकट दिया गया है वहीं रायबरेली में सलोन (सु) सीट से जगदीश प्रसाद,अमेठी जिले मे जगदीशपुर (सु) से रचना कोरी,गौरीगंज से राकेश प्रताप,अमेठी से महराजी प्रजापति पार्टी उम्मीदवार होंगी।
इसके अलावा सुल्तानपुर से अनूप सांडा,सुल्तानपुर सदर से अरुण वर्मा,लम्भुआ से संतोष पांडेय,कादीपुर से भगेलू राम,कानपुर ग्रामीण में बिल्हौर (सु) से रचना सिंह,कानपुर की गोविंदनगर सीट से सम्राट विकास को सपा का टिकट थमाया गया है। कानपुर नगर की किदवई नगर सीट से ममता तिवारी, हमीरपुर से रामप्रकाश प्रजापति,फतेहपुर जिले की खागा (सु) से राम तीरथ परमहंस, प्रतापगढ में कुंडा से गुलशन यादव, पट्टी से राम सिंह पटेल सपा उम्मीदवार होंगे। रानीगंज से विनोद दुबे, इलाहाबाद जिले के सोरांव (सु) से गीता पासी, हंडिया से हाकिम चंद्र बिन्द,मेजा से संदीप पटेल, इलाहाबाद उत्तरी से संदीप यादव, बारा से अजय मुन्ना, कोरांव से रामदेव निडर,अयोध्या के मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद, बहराइच जिले में नानपारा से माधुरी वर्मा समाजवाद का झंडा बुलंद करेंगी वहीं बहराइच से यासिर शाह ,पयागपुर से मुकेश श्रीवास्तव,गोंडा से सूरज सिंह,कटरा बाजार से बैजनाथ दुबे, कर्नलगंज से योगेश प्रताप सिंह को सपा प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इससे पहले पार्टी ने सोमवार को 159 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और सपा के कद्दावर नेता आजम खां का नाम शामिल किया गया था।
वार्ता