UP में पूर्ण बहुमत का दावा करने वाले सपा अध्यक्ष ने उठाई यह मांग
सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मतगणना को बिना किसी विवाद के संपन्न कराए जाने को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भेजकर मांग उठाई गई
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान खत्म हो जाने के बाद ट्वीट करते हुए 10 मार्च को पूर्ण बहुमत मिलने की बात लिखी गई है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मतगणना को बिना किसी विवाद के संपन्न कराए जाने को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भेजकर सभी मतगणना स्थलों पर जैमर लगवाने की मांग उठाई गई है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की ओर से विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा करते हुए चुनाव आयोग को पत्र भेजकर प्रदेश भर के सभी मतगणना स्थलों पर जैमर लगवाए जाने की मांग उठाई गई है ताकि मोबाइल के माध्यम से फैलने वाली किसी भी तरह की अफवाह एवं भ्रामक सूचनाओं को बाहर फैलने से रोका जा सके। उन्होंने तर्क दिया है कि मतगणना स्थलों पर जैमर लगाए जाने से मतगणना निष्पक्ष हो सकेगी और प्रदेश भर में शांति एवं सद्भाव का वातावरण बना रहेगा।
नरेश उत्तम की ओर से पत्र लिखने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं नगर अध्यक्ष की ओर से भी जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर मतगणना स्थल पर जैमर लगाए जाने की मांग की जा रही है।