बोले सपा सांसद- पूर्व केंद्रीय मंत्री पर लगे आरोपों की हो सीबीआई जांच
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं इसकी सीबीआई को जांच करनी चाहिए।;
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के सरधना विधानसभा सीट से विधायक संगीत सोम की प्रेस वार्ता के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा बांटे गए पत्र में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान पर लगे आरोपों की सीबीआई से जांच करने की समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद द्वारा उठाई गई है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत सांसद निर्वाचित हुए हरेंद्र मलिक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान एवं भारतीय जनता पार्टी के सरधना विधानसभा सीट से विधायक रहे संगीत सोम के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान पर लगाए गए आरोपों की सीबीआई को जांच करनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा है कि किसी के चरित्र पर उंगली उठाना अच्छी बात नहीं है, लेकिन जिस तरह से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं इसकी सीबीआई को जांच करनी चाहिए।
उन्होंने डॉक्टर संजीव बालियान को भी सलाह दी है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर अपने ऊपर लगे आरोपों की सीबीआई से जांच कराने की डिमांड करें, जिससे जांच के दौरान दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो सके।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन पूर्व आईपीएस तथा राष्ट्रीय अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच का मामला उठाया था।