सपा MLA के बेटा बेटी ने बढ़ाई गठबंधन की टेंशन- मैदान उतर मांगे...

विधायक महाराजी प्रजापति की बेटी अंकित प्रजापति के साथ उनका बेटा अनुराग भी दिखाई दे रहा है।;

Update: 2024-05-11 07:19 GMT

अमेठी। समाजवादी पार्टी के विधायक के बेटा और बेटी ने गठबंधन की टेंशन में इजाफा करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पक्ष में मैदान संभाल लिया है। सपा विधायक के बेटा और बेटी भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर चुनावी जनसभा का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पक्ष में आयोजित की गई जनसभा का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक समाजवादी पार्टी के विधायक महाराजी प्रजापति की बेटी अंकिता प्रजापति इस चुनावी जनसभा में माइक संभालते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर अपने कसीदे करते हुए खुद एवं अपने परिवार को उनके साथ होना बता रही है।

इतना ही नहीं सपा एमएलए की बेटी जनसभा में शामिल हुए लोगों से स्मृति ईरानी के पक्ष में वोट करने की बात कहते हुए दिखाई दे रही है। वायरल हो रहे वीडियो में सपा विधायक महाराजी प्रजापति की बेटी अंकित प्रजापति के साथ उनका बेटा अनुराग भी दिखाई दे रहा है।

Tags:    

Similar News