सपा एमएलए का बीजेपी को झटका- पार्टी छोड़ने को बताया बेबुनियाद

समाजवादी पार्टी की एमएलए ने बीजेपी को जोर का झटका देते हुए उसके मंसूबों के ऊपर पानी फेर दिया है।;

Update: 2023-08-01 07:42 GMT
सपा एमएलए का बीजेपी को झटका- पार्टी छोड़ने को बताया बेबुनियाद
  • whatsapp icon

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की एमएलए ने बीजेपी को जोर का झटका देते हुए उसके मंसूबों के ऊपर पानी फेर दिया है। खुद के बीजेपी में जाने की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए सपा एमएलए ने कहा है कि यह सब राजनीतिक दलों की साजिश है जो मेरे बीजेपी में शामिल होने की अफवाह सोची-समझी साजिश के अंतर्गत फैलाई जा रही है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने अपने समाजवादी पार्टी को छोड़कर जाने की अटकलों एवं खबरों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।

उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर चलाई जा रही उनके बीजेपी में जाने की खबरें पूरी तरह से असत्य एवं बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा है कि मैं समाजवादी पार्टी की साइकिल से उतरकर भारतीय जनता पार्टी अथवा अन्य किसी भी पार्टी में नहीं जा रही हूं। उन्होंने कहा है कि मेरे समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने की खबरें पूरी तरह से प्लांटेड एवं राजनीतिक दलों की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा है कि मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं और मेरे पार्टी छोड़कर जाने की खबरें मेरी छवि को लोगों के बीच धूमिल करने का एक सोचा समझा प्रयास है।


उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल समेत एक अन्य एमएलए के भी पार्टी छोड़कर जाने की खबरें सोशल मीडिया समेत अन्य संचार माध्यमों पर तेजी के साथ तैर रही हैं। लेकिन आज पूजा पाल ने इन खबरों को प्लांटेड बताते हुए स्वयं के पार्टी छोड़कर जाने की बात को खारिज कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News