सपा MLA पर मां समेत लगा गैंगस्टर

प्रशासन ने नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम समेत 40 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए अपना संदेश दे दिया

Update: 2021-02-13 06:47 GMT

शामली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारियां शुरू करते हुए प्रशासन ने कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए अपना संदेश दे दिया है। डीएम के अनुमोदन के बाद यह कार्रवाई की गई है। दर्जनों मुकदमे से सुसज्जित कैराना विधायक अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, जिसके चलते वह जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मोर्चा लेने से भी अपने पांव पीछे नहीं हटातें है। प्रशासन द्वारा की गई गैंगस्टर की इस कार्रवाई में नामजद किए गए लोगों से समाज में भय होने की बात कही गई है। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मददेनजर अब पुलिस एवं प्रशासन की ओर से सपा विधायक विधायक नाहिद हसन के खिलाफ शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है। डीएम जसजीत कौर के अनुमोदन के उपरांत विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है। इस मामले में विधायक नाहिद हसन को गैंग लीडर बनाया गया है और इन लोगों का समाज में भय होने की बात कही गई है। जनपद शामली के कैराना से सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन के खिलाफ लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश गिरोहबंद, समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत प्रशासन की ओर से विधायक नाहिद हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा की ओर से दर्ज कराई गई इस मामले में विधायक नाहिद हसन को गैंग लीडर बनाते हुए पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों को नामजद किया गया है। जारी किए गए गैंगचार्ट के मुताबिक विधायक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराध करते हुए स्वार्थ के लिए अवैध रूप से भौतिक, आर्थिक एवं दुनियावीेे लाभ अर्जित करने में लगे हुए हैं। इस गैंग का समाज में भय व आतंक व्याप्त होने का हवाला भी दर्ज मामले में दिया गया है। कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने या गवाही देने का साहस नहीं कर पाता है। डीएम जसजीत कौर के अनुमोदन के उपरांत यह मामला दर्ज किया गया है। जनपद शामली के मौहल्ला ऑल दरम्यान निवासी विधायक नाहिद और उनकी पूर्व सांसद तबस्सुम हसन निवासी आर्यपुरी के अलावा महमूद, अरशद, नौशाद, इरफान, कय्यूम, आरिफ, फरमान, साबिर, राजा उर्फ तासीम, मोनिस, इनाम, महताब उर्फ बीरू, मुनव्वर, फरमान, जुल्फान, इरफान, इलियास, अब्बास उर्फ वासी, मुबारिक, गुफरान, मुरसलीन, परवेज, हारून, अफसरून, आरिफ, तस्लीम, इमरान, नाजर, मंगता, हाशिम, सालिम, मोमीन, राशिद उर्फ भूरा, इंतजार, चैधरी दानिश उर्फ काला, अहसान व सारिक निवासीगण गांव रामडा व हैदर अली निवासी पठानान झिंझाना शामिल हैं। इन सभी को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर दिया गया है। हांलाकि विधायक व पूर्व सांसद सहित 40 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध करने के मामले को पुलिस अभी गोपनीय बनाए हुए हैं। गैंगस्टर में निरूद्ध करने का यह मामला डीएम के अनुमोदन के उपरांत छह फरवरी को कैराना कोतवाली पर दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News