सपा ने गांवों में PDA चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर पब्लिक को किया जागरूक
जुल्म के खिलाफ बोलने और वोट डालने की आजादी भी बाबा साहेब के प्रयासों से मिली है।
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट के गांवों में पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित करते हुए भाजपा की जन विरोधी नीतियों के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट के गांव रहकडा एवं कसौली में सेक्टर प्रभारी शहरान कसौली के आवास पर पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट, विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान, जिला सचिव चौधरी अजय कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष रजनीश यादव, विधानसभा कोषाध्यक्ष अंजार अब्बासी, विधानसभा सचिव चौधरी अंसार खेड़ी, विधानसभा उपाध्यक्ष राशिद मलिक, सेक्टर प्रभारी शहरान कसौली, फुरकान, शान ए आलम, दानिश, रमेश जाटव, काशिफ, सुरेश कुमार, नाथू जाटव, रजनीश जाटव, आबिद हुसैन, कामिल खान और परवेज आलम आदि ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान ने पीडीए के लोगों को संघर्ष करने के लिए अपनी आवाज उठाने की ताकत दी है।
जुल्म के खिलाफ बोलने और वोट डालने की आजादी भी बाबा साहेब के प्रयासों से मिली है। पब्लिक को इस बाबत जागरूक भी किया गया।