सपा नेता ने शुरू की साइकिल यात्रा- जिला अध्यक्ष में दिखाई हरी झंडी
जिला सचिव इकबाल कुरैशी, अनेश निर्वाल, जाउल चौधरी सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।;
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाये गये PDA चर्चा कार्यक्रम के विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पूर्ण होने पर सपा नेता की साइकिल यात्रा को जिला अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता सत्येंद्र पाल द्वारा गांव दूल्हेरा में शुरू की गई साइकिल यात्रा को पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि जिया चौधरी एडवोकेट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि सपा नेता सत्येंद्र पाल द्वारा पूरी सक्रियता के साथ बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश गांव गांव पहुंचाया गया।
उन्होंने कहा है कि अब सत्येंद्र पाल द्वारा प्रत्येक गांव में समाजवादी साइकिल यात्रा के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी व साइकिल यात्रा पर रवाना होने वाले सत्येंद्र पाल ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पीडीए साईकिल यात्रा के माध्यम से गांव-गांव जाकर पीडीए समाज को समाजवादी पार्टी से जोड़ने तथा समाजवादी पार्टी की नीतियों जन जन तक पहुंचाया जाएगा।
साइकिल यात्रा 9 मार्च से 20 मार्च तक बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पहुंचेगी तथा प्रत्येक दिन एक दर्जन से अधिक गांव में साइकिल यात्रा पहुंचेगी। साइकिल यात्रा प्रारंभ के दौरान सपा विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान, जिला सचिव इकबाल कुरैशी, अनेश निर्वाल, जाउल चौधरी सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।