सपा प्रत्याशी का आज ऐलान- अवतार सिंह भड़ाना को बुलाया लखनऊ

समाजवादी पार्टी की ओर से मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट के अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

Update: 2024-03-30 07:35 GMT

लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट से डिक्लेअर किए गए उम्मीदवार का नाम काटने वाली समाजवादी पार्टी आज अपने प्रत्याशी का ऐलान कर सकती है। सपा के राज्य मुख्यालय स्थित दफ्तर में अवतार सिंह भडाना को राजधानी लखनऊ बुलाए जाने के बाद राजनीतिक हल्कों में भारी गहमागहमी शुरू हो गई है।

लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर घोषित किए गए प्रत्याशियों के नामों को लेकर घमासान का शिकार हो रही समाजवादी पार्टी द्वारा मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार डिक्लेअर किए गए भानु प्रताप सिंह का टिकट काटने के बाद अब मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य राजनेताओं की निगाहें समाजवादी पार्टी के नए प्रत्याशी के नाम पर लगी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि आज शनिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट के अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

इस बीच जानकारी मिल रही है कि हरियाणा के गुर्जर नेता कहे जाने वाले अवतार सिंह भड़ाना को समाजवादी पार्टी के हाईकमान द्वारा राजधानी लखनऊ में बुलाया गया है। समाजवादी पार्टी द्वारा मेरठ लोकसभा सीट के प्रत्याशी का चयन करने के लिए आज राजधानी लखनऊ में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में अवतार सिंह भडाना को बुलाए जाने के बाद राजनीतिक हल्कों में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी मेरठ हापुड लोकसभा सीट से अवतार सिंह भडाना को अपना उम्मीदवार बना सकती है।

जहां तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवतार सिंह भडाना की राजनीति की बात है तो वह पहले भी मेरठ हापुड लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़ते हुए अवतार सिंह भडाना ने तमाम अनुमानों को झुठलाते हुए जीत हासिल की थी।

Tags:    

Similar News