वोटों को लेकर सपा सजग-4 व 5 नवम्बर को बूथों पर तैनात रहेंगें कार्यकर्ता

वोट बनवाने को लेकर पूरी तरह से सजग सपा के कार्यकर्ता 4 व 5 नवंबर को सभी पोलिंग बूथों पर रहकर वोट बनवाने का काम करेंगे।

Update: 2023-11-03 12:35 GMT

मुज़फ्फरनगर। वोट बनवाने को लेकर पूरी तरह से सजग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आगामी 4 एवं 5 नवंबर को जनपद के सभी पोलिंग बूथों पर मौजूद रहकर अभी तक मतदाता बनने से वंचित चल रहे लोगों के वोट बनवाने का काम करेंगे।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक में आगामी चार एवं पांच नवंबर को मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने कहा कि 4 व 5 नवम्बर के विशेष वोटर अभियान में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर तैनात रहकर छूटी हुई व नई वोट बनवायेंगे।

उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल पर बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ संवाद स्थापित कर सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को वोटर लिस्ट का निरीक्षण करते हुए अपने बूथ पर नई व छूटी हुई वोट बनवाने को सबसे महत्वपूर्ण कार्य मानकर पूरा कराना है और इसके लिए क्षेत्रीय लोगो मे जागरूकता करनी है।

मीटिंग में जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर सुखपाल सिंह, धर्मेन्द्र पँवार नीटू, डॉ सुरेश प्रजापति, अमलेश शर्मा, पवन बंसल, रोहन त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी, सादिक चौहान, सत्यदेव शर्मा, इमरोज़ पायलट, यशपाल सिंह, सपा नेता असद पाशा, नदीम मुखिया, रामपाल सिंह पाल, नवेद रंगरेज़, सईदुज़्ज़मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे

Tags:    

Similar News