सोनिया संसदीय दल की बैठक को करेंगी संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में पार्टी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगी;

Update: 2021-12-07 15:37 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में पार्टी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगी।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि यह बैठक राज्य सभा के 12 सदस्यों के निलम्बन के मद्देनजर आयोजित की जा रही इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर विचार होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने निलम्बन वापस लेने को लेकर कड़ा रुख अपना दिया है और कांग्रेस तथा विपक्षी दल भी सरकार के खिलाफ ज्यादा हमलावर हो गये हैं। इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार होने की उम्मीद है।


वार्ता

Tags:    

Similar News