सदन के भीतर लगे 20 खोखा खोखा के नारे-भाजपा MLA खदेड़े बाहर

BJP के ऊपर AAP विधायकों को 20-20 करोड रूपये में खरीदने की कोशिश करने के आरोप लगाते हुए बीस खोखे के नारे लगाने शुरू किये।

Update: 2022-08-26 09:43 GMT

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार की ओर से बुलाये गये विधानसभा के विशेष सत्र के शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन के भीतर भारतीय जनता पार्टी के ऊपर उनके विधायकों को 20-20 करोड रूपये में खरीदने की कोशिश करने के आरोप लगाते हुए बीस खोखे के नारे लगाने शुरू कर दिए। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जब जवाब में डिप्टी सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया तो डिप्टी स्पीकर ने भाजपा के सभी विधायकों को पूरे दिन के लिए मार्शल बुलाकर बाहर करवा दिया। मार्शल आउट हुए बीजेपी विधायक सदन के बाहर गांधी मूर्ति पर प्रदर्शन करने लगे।

शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया। सदन का कामकाज शुरू होते ही पार्टी के विधायकों ने 20 खोखा खोखा के नारे लगाने शुरू कर दिए। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी उनके विधायकों को 20 करोड में खरीदने की कोशिश करते हुए केजरीवाल सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है।

उधर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के भीतर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। भारतीय जनता पार्टी के विधायक जब तकरीबन पौन घंटे बाद तक भी शांत नहीं हुए तो डिप्टी स्पीकर ने सभी विधायकों को पूरे दिन के लिए मार्शल आउट करा दिया। मार्शल आउट होने के के बाद बाहर हुए विधायक गांधी मूर्ति पर प्रदर्शन करने लगे।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि अच्छा काम करता है तो प्रधानमंत्री को अपनी असुरक्षा होने लगती है। उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में किसी व्यक्ति को इतना असुरक्षित देखा है। अच्छा काम करने वालों को रोकने वाली यह हरकत प्रधानमंत्री की घटिया सोच को प्रदर्शित करती है और यह बताती है कि उनकी सोच कितनी छोटी है।

Tags:    

Similar News