UP विधानसभा के बाहर गूंज रहे नारे- आपका ध्यान हटा, स्कूल से बच्चों....

उधर समाजवादी पार्टी के विधायक आशुतोष सिंह साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे।;

Update: 2024-12-16 05:43 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सपा विधायकों ने विधानसभा के गेट को विभिन्न तारों से गुंजायमान कर दिया है। साइकिल पर सवार होकर पहुंचे सपा विधायक ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। प्रदर्शन कर रहे सपा विधायक अब धरने पर बैठ गए हैं।

सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों की ओर से विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के विधायक कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश दंगों की आग से झुलस रहा है और इसे नियंत्रण में करने में भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल रही है।

उधर समाजवादी पार्टी के विधायक आशुतोष सिंह साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे। उनके गले में एक तख्ती लटकी हुई है, जिस पर लिखा है आपका ध्यान हटा 7 लाख बच्चों का स्कूल से नाम कटा।Full View

Tags:    

Similar News