गुलामी कांग्रेस के खून में है : देवनानी
राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासूदेव देवनानी ने कांग्रेस पर बडा हमला बोलते हुए कहा है कि गुलामी कांग्रेस के खून में है
अजमेर। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासूदेव देवनानी ने कांग्रेस पर बडा हमला बोलते हुए कहा है कि गुलामी कांग्रेस के खून में है।
अजमेर उत्तर विधायक देवनानी ने निज आवास पर पत्रकारों से बातचीत में प्रतापसिंह खाचरियावास तथा महेश जोशी के बीच उपजे विवाद के बाद महेश जोशी के कथन कि ..मैं कांग्रेस का गुलाम हूं । पर अपनी बात रख रहे थे।..
देवनानी ने कहा कि 1885 में कांग्रेस की स्थापना अंग्रेजी मानसिकता के साथ हुई थी। कांग्रेस का स्वभाव गुलामी ही है। गुलामी कांग्रेस के खून में है। गांधी परिवार के सोनिया - राहुल - प्रियंका के आगे सभी नतमस्तक है और अब तो राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे भी कह चुके है कि ..सोनिया-राहुल ही अन्तिम फैसला लेंगे जो कि गुलाम मानसिकता का द्योतक है।
उन्होंने खाचरियावास - पायलट मुलाकत को भी रंग बदलने की संज्ञा दी और कहा कि आलाकमान की लडाई नीचे लडी जा रही है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड रहा है। प्रदेश में कांग्रेस राज के अगले माह चार साल पूरे होने पर देवनानी ने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की चीज नहीं है । गहलोत कुर्सी बचाने में लगे है।