पंचर की दुकान पर बैठकर शाहिद से जाना प्रियंका ने कारोबार का हाल

समाज की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति से सहानुभूति जताने के अनूठे अंदाज से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिये

Update: 2022-02-10 09:27 GMT

रामपुर। समाज की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति से सहानुभूति जताने के अनूठे अंदाज से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिये जगह बनाने में जुटी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को यहां जनसंपर्क के दौरान एक पंचर की दुकान पर बैठ कर उसके संचालक से कारोबार की हालत जानी।

जिले में आज तूफानी दौरे के तहत प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार्यकर्ताओं में जान फूंकी। साथ ही साथ लोगों से डोर टू डोर जाकर बातचीत की। जनसंपर्क के दौरान प्रियंका हाथीखाना चौराहे पर पंचर की दुकान में जाकर बैठ गईं और उन्होंने पंचर जोड़ने वाले शाहिद मियां से करीब पांच मिनट तक बातचीत की। प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनके काम के बारे में और कारोबार कैसा चल रहा है, इस बारे में पूछताछ की। बाद में प्रियंका गांधी वाड्रा नूर महल पहुंचीं और पूर्व सांसद बेगम नूर बानो और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसियों से मुलाकात की। इस दौरान भारी भीड़ उन्हें देखने के लिए लालायित रही। श्रीमती वाड्रा आज शहर विधानसभा में 'डोर टू डोर' प्रचार कर रही हैं और इसके बाद बिलासपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचेगी। शहर में शाहबाद गेट से लेकर हाथी खाने चौराहे तक प्रियंका गांधी वाड्रा पैदल घूमी। इसके बाद हाथी खाने चौराहे से खुली कार में सवार होकर थाना गंज क्षेत्र के इलाकों में रोड शो किया।

Tags:    

Similar News