सिद्धू ने फिर चन्नी को मुश्किल में डाला, दी भूख हड़ताल की धमकी
मुख्यमंत्री चरणजीत के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही सिद्धू विभिन्न मुद्दों पर अपनी पार्टी की सरकार को मुश्किल में डालते रहे हैं;
मोगा। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज फिर अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मुश्किल में डालते हुए कहा कि यदि नशे की समस्या पर और धार्मिक बेअदबी के मुद्दों पर रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ उनकी एक प्रमुख शिकायत यही थी कि पार्टी नशे की समस्या को जड़ से मिटाने के वादे के साथ सत्ता में आई थी। उन्होंने कहा कि लोगों को बताना होगा कि कैप्टन अमरिंदर क्यों नशे व धार्मिक बेअदबी की रिपोर्टों पर बैठे रहे।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू विभिन्न मुद्दों पर अपनी पार्टी की सरकार को मुश्किल में डालते रहे हैं।
वार्ता