मेरी सरकार गिराकर दिखाये भाजपा- मैं भी केंद्र सरकार को नहीं छोडूंगा
मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह राज्य में भाजपा द्वारा अपनी सरकार गिराने का इंतजार करेंगे। मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह राज्य में भाजपा द्वारा अपनी सरकार गिराने का इंतजार करेंगे। मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब मेरी सरकार गिराकर भाजपा मुझे आजाद करेगी। मैं भी इसके बाद भाजपा को नही छोडूंगा और केंद्र में उसकी सरकार को गिराऊंगा।
शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से बनाए गए उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का स्वागत करते हुए कहा है कि मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब मेरी सरकार को भारतीय जनता पार्टी की गिरायेगी। सरकार से मुक्त होने के बाद मैं पूरी तरह से आजाद हो जाऊंगा और उसके बाद केंद्र में भाजपा की सरकार को भी नहीं छोडूंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि केंद्र में बैठे तेलंगाना के कई मंत्री इस बात का दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार गिरने के बाद अब तेलंगाना में टीआरएस सरकार के गिरने का समय आ गया है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि देश में इस समय जो कुछ भी हो रहा है वह पूरी तरह से गलत है। ऐसे हालातों में हमें चुप नहीं रहना चाहिए। क्योंकि हमें बदलाव की जरूरत है लेकिन बदलाव के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमें भारतीय राजनीति में गुणात्मक सुधार और बदलाव लाने की जरूरत है।