BDOP के दफ्तर में चली गोलियां- AAP कैंडिडेट के सीने में लगी गोली
जबकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ही दफ्तर में मौजूद थे।
चंडीगढ़। पंचायत चुनाव के दौरान ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर के दफ्तर में आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता कहासुनी के बाद आमने-सामने आ गए। इस दौरान चली गोलियों की चपेट में जाकर आम आदमी पार्टी के सरपंच कैंडिडेट घायल हो गए। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। कैंडिडेट की हालत नाजुक होना बताई जा रही है।
रविवार को पंजाब में हो रहे पंचायत चुनाव के बीच फाजिल्का के जलालाबाद में शनिवार की देर शाम दो राजनीतिक दलों के बीच गोलियां चलने की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि जलालाबाद के बीडीओपी दफ्तर में शनिवार की देर शाम जिस समय पंचायत चुनाव के चलते नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जा रही थी तो इसी दौरान शिरोमणि अकाली दल के नेता नोनी मान एवं बॉबी मान अपने समर्थकों के साथ वहां पर पहुंच गए। जबकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ही दफ्तर में मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान गांव मोहम्मदी वाला से सरपंच पद के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मंदीप बराड़ और नोनी मान के समर्थकों में कहासुनी हो गई। पहले तो दोनों पक्षों में आपसी तू तू मैं मैं हुई और बाद में मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। जब मामला आगे बढ़ा तो फायरिंग की गई।
जिससे दफ्तर में भगदड़ मच गई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनदीप बराड के सीने में गोली लग गई, जिससे वह लहुलुहान होकर वहीं गिर पड़े। इस दौरान एक व्यक्ति के हाथ में भी गोली लगी होना बताई जा रहा है।
आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के समर्थक तुरंत मनदीप बराड़ को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरे कंगाल रही है और गोली चलाने के इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।