स्वामी प्रसाद मौर्य की सभा में फेंका जूता- दिखाएं काले झंडे- कार पर...

विरोध को आगे बढ़ते देखकर स्वामी प्रसाद मौर्य मौके की नजाकत को समझते हुए वहां से वापस लौट गए।

Update: 2024-05-04 05:15 GMT

आगरा। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया गया। इससे पहले फतेहाबाद में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए गए और उनकी गाड़ी पर स्याही फेंकी थी।

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के समर्थन में जनसभा करने के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी ब्रजेश भदोरिया ने जूता फेंक दिया।

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहाबाद में जैसे ही राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के समर्थन में आयोजित सभा में मंच पर माइक संभालने पहुंचे। ठीक उसी समय हिंदू महासभा के पदाधिकारी बृजेश भदोरिया ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को निशाना बनाते हुए जूता फेंक कर मार दिया। जैसे ही वह दूसरा जूता फेंक रहे थे, उसी समय मौके पर पहुंची पुलिस के साथ महासभा के कार्यकर्ताओं की तकरार हो गई।

जूता फेंकने की घटना से पहले हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को रास्ता बाधित करते हुए रोक लिया गया। गुस्से में आए अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाये और उनकी गाड़ी पर स्याही भी फेंक दी। विरोध को आगे बढ़ते देखकर स्वामी प्रसाद मौर्य मौके की नजाकत को समझते हुए वहां से वापस लौट गए।

Tags:    

Similar News