नगर निकाय चुनाव से पहले सपा को झटका- आधा सैकडा साईकिल से उतरे
जब पार्टी के 50 कार्यकर्ताओं ने साइकिल से उतरकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव में मिली हार से उबरने के लिए नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में लगी समाजवादी पार्टी को आज उस समय एक बड़ा झटका लगा है, जब पार्टी के 50 कार्यकर्ताओं ने साइकिल से उतरकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता साइकिल से उतरकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के महानगर दफ्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता अजय राय की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की साइकिल से उतरकर तकरीबन आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए उसका हाथ थाम लिया है।
समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आए नेताओं में पूर्व पार्षद प्रत्याशी पारसनाथ यादव के अलावा प्रवीण यादव, गुलशन गुप्ता, संतोष कुमार, ज्वाला प्रसाद, आशीष सिंह, संतोष सेठ, अनवर खान, राहुल यादव, इमरान अहमद, गोपाल जी यादव, बच्चे लाल गुप्ता, रवि यादव, विनोद कुमार, सूर्य प्रताप वर्मा, जीशान खान, गुड्डू विश्वकर्मा मुख्य रूप से शामिल रहे।