चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका- पायलट की नजदीकी बीजेपी में शामिल
जयपुर की महापौर रही ज्योति खंडेलवाल कांग्रेस का हाथ छोड़कर भगवा चोला धारण करते हुए BJP में शामिल हो गई है।
जयपुर। विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुए आया राम गया राम के खेल को चालू रखते हुए कांग्रेस की महापौर रही पायलट समर्थक नेता ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। पूर्व महापौर ने बीजेपी का दामन थामते हुए चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका दिया है।
शनिवार को जयपुर की महापौर रही ज्योति खंडेलवाल कांग्रेस का हाथ छोड़कर भगवा चोला धारण करते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई है।
माना जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रही पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने आज कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई ज्योति खंडेलवाल को सचिन पायलट कैंप की नेता माना जाता रहा है।
राजगढ़ से पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया और ज्योति खंडेलवाल के अलावा डॉक्टर हरि सिंह सारण झुंझुनूं, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सांवरलाल मेहरिया, हरि सिंह शेखावत पूर्व आईपीएस अधिकारी, भीम सिंह पूर्व आईपीएस अफसर तथा आम आदमी पार्टी के नेता जयपाल सिंह ने भी आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।