चुनाव से पहले BJP को झटका- राज्यसभा सांसद ने दिया पार्टी से इस्तीफा
एक लाइन का इस्तीफा राज्यसभा सांसद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास भेज दिया है।;
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले देश के राजनीतिक दलों के नेताओं में मची भगदड़ के दौर में भारतीय जनता पार्टी को झटका देते हुए पार्टी के राज्यसभा सांसद ने इस्तीफा दे दिया है। एक लाइन का इस्तीफा राज्यसभा सांसद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास भेज दिया है।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने लोकसभा चुनाव से पहले भगवा चोला उतारते हुए भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा को भेजे एक लाइन के इस्तीफे में अजय प्रताप सिंह ने लिखा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।
राज्यसभा सांसद ने अपने त्यागपत्र की प्रति मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी भेजी है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले जहां विपक्ष की विपक्षी दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं, वही ऐसे दौर के बीच राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा देकर अपना साहस और हनक को दिखाया है।