शाईना को इंपोर्टेड माल कहने वाले शिवसेना उद्धव सांसद बैकफुट पर- मांगी माफी

जानबूझकर मेरे बयान का अर्थ अलग निकालकर मुझे निशाना बनाया जा रहा है।

Update: 2024-11-02 10:43 GMT

मुंबई। शिवसेना उद्धव सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाईना एनसी को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर माफी मांगते हुए कहा है कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मैंने एक महिला का अपमान किया है। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

शनिवार को शिवसेना उद्धव के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाईना एनसी को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर माफी मांगते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विरोधियों द्वारा ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि जैसे मैंने एक महिला का अपमान किया है। उन्होंने कहा है कि अपने जीवन में मैंने कभी भी ऐसा नहीं किया है और जानबूझकर मेरे बयान का अर्थ अलग निकालकर मुझे निशाना बनाया जा रहा है।

शिवसेना उद्धव सांसद ने कहा है कि मुझे इस बात का दुख है लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा है कि देश में महिलाओं के सम्मान को पार्टी के हिसाब से नहीं देखा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना गुट की नेता शाईना एनसी को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगने वाले शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने शुक्रवार को शाईना एनसी को इंपोर्टेड माल कहा था। इसके बाद सांसद के खिलाफ शाईना एनसी की ओर से मुंबई के नागपाडा पुलिस स्टेशन में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई थी।

उधर विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिवसेना शिंदे गुट की महिला विंग ने भी शिवसेना उद्धव सांसद के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।

Tags:    

Similar News