शिवपाल यादव ने अखिलेश को दिया झटका, किया इस बात का ऐलान

शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वह समाजवादी पार्टी के साथ स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं

Update: 2022-07-14 14:07 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके इलेक्शन लड़ने वाली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को जोर का झटका धीरे से देते हुए आगामी नगर निकाय एवं महापौर चुनाव समाजवादी पार्टी से अलग होकर लड़ने की बात कही है।

बृहस्पतिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वह समाजवादी पार्टी के साथ स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपेक्षा से आहत होकर वह जल्द ही पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के संगठन को सक्रिय करते हुए उत्तर प्रदेश में अगले दिनों होने वाले नगर निकाय के महापौर एवं नगर निकाय चुनाव मैं अपनी पार्टी को मैदान में उतारेंगे।

प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उन्हें मनाने के लिए उनके घर पर आए थे। साथ ही चुनाव लड़ने एवं भविष्य में सम्मान देने की बात कहकर मुझे साथ इलेक्शन लड़ने को राजी किया था। लेकिन अब चुनाव खत्म हो जाने के बाद उन्हे कोई अहमियत नही दी जा रही है जिससे वह स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे है।

Tags:    

Similar News