महिला सांसदों के साथ सेल्फी लेकर फिर विवादों में घिरे शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का विवादों के साथ चोली दामन का साथ हो गया है;
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर का विवादों के साथ चोली दामन का साथ हो गया है। छह सांसदों के साथ ली गई सेल्फी की तस्वीर ट्वीट करने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। आपत्ति शशि थरूर द्वारा इस फोटो पर दिए गए कैप्शन को लेकर थी। इसी को लेकर शशि थरूर एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं।
दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद शशि थरूर की ओर से सोमवार को ट्विटर पर छह महिला सांसदों के साथ ली गई एक सेल्फी पोस्ट की गई है। इस पोस्ट के बाद सांसद शशि थरूर सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। महिला सांसदों के साथ फोटो को लेकर दिए गए कैप्शन को लेकर लोगों को आपत्ति है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए एक आकर्षक जगह नहीं है? बस इसी बात को लेकर सांसद शशि थरूर विवादों के घेरे में आ गए हैं। कई नेटीजंस ने उनके ऊपर निशाना साधते हुए विवाद को जन्म दे दिया है। हालांकि यूजर्स के निशाने पर आने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कुछ लोगों को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि महिला सांसदों की पहल पर ही यह फोटो मजाकिया अंदाज में ली गई थी। उन्होंने ही मुझे इस अंदाज में फोटो को ट्वीट करने के लिए कहा था।