शरद पवार ने की पार्टी के नए चुनाव चिन्ह की लॉन्चिंग- बोले तुरूही..

उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में शरद पवार की तुरुही बजते ही विरोधियों के दिलों के भीतर डर पैदा हो जाएगा।

Update: 2024-02-24 10:26 GMT

रायगढ़। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार को आमंत्रित किए गए नए चुनाव चिन्ह की लांचिंग करते हुए पार्टी के मुखिया शरद पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी को मिला तुरूही का चुनाव चिन्ह विरोधियों के भीतर डर को बढ़ाने का काम करेगा।

शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार के नेता महेश तापसे ने बताया है कि पार्टी का नया चुनाव चिन्ह पार्टी के मुखिया शरद पवार की उपस्थिति में रायगढ़ के किले में लॉन्च किया गया है। चुनाव आयोग की ओर से दिया गया पार्टी का नया चुनाव चिन्ह तुरूही बजाता हुआ व्यक्ति है।

उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में शरद पवार की तुरुही बजते ही विरोधियों के दिलों के भीतर डर पैदा हो जाएगा। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार को मिले नए चुनाव चिन्ह पर पार्टी के नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जनता उनका समर्थन करेगी और हमारी पार्टी को आगामी चुनाव को लेकर कोई परेशानी नहीं है।

पार्टी के नेता रोहित पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जनता शरद पवार को लेकर अत्यंत भावुक है और वर्ष 1999 में जब राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ था उस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं था, लेकिन जनता ने इस सब के बावजूद उस चुनाव में शरद पवार को पूरी तरह से याद रखा था।

Tags:    

Similar News