हिंदू महापंचायत में विहिप बजरंग दल को देख पाल समाज ने किया बहिष्कार

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की सक्रिय मौजूदगी देख डगर पाल समाज ने इस सर्वजातीय हिंदू पंचायत का बहिष्कार कर दिया है।

Update: 2023-08-13 07:50 GMT

पलवल। विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में हुई हिंसा के बाद पलवल में बुलाई गई सर्वजातीय हिंदू महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के लोगों को देख डागर पाल समुदाय ने महापंचायत के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। डागर पाल समाज के इस निर्णय से महापंचायत आयोजन को बड़ा धक्का लगा है। रविवार को पलवल की नूंह पलवल रोड पर पुंडरी गांव में आहूत की गई सर्वजातीय हिंदू महा पंचायत आरंभ हो गई है। जिसमें शामिल होने के लिए अनेक इलाकों से लोग पहुंचे हैं। इस महा पंचायत में आगामी 28 अगस्त को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर फैसला लिया जाएगा। 31 जुलाई को विहिप की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान ही नूंह में हिंसा हुई थी।


सर्वजातीय महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की सक्रिय मौजूदगी देख डगर पाल समाज ने इस सर्वजातीय हिंदू पंचायत का बहिष्कार कर दिया है। डागर पाल के बहिष्कार के साथ रावत, सहरावत, चौहान एवं तेवतिया पाल के पंचों ने भी डागर पाल के फैसले से अपनी सहमति जताते हुए इस सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के बहिष्कार की बात कही है। बहिष्कार की पुष्टि करते हुए डागर पाल के प्रधान चौधरी धर्मवीर डागर ने बताया है कि यह फैसला डागर पाल के बड़े गांव मंडकोला में पंचायत करके लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पाल एवं खापों का कर्तव्य समाज को जोड़ना होता है तोड़ना नहीं। पलवल में जो महापंचायत की जा रही है इसमें विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के लोग सक्रियता दिखाते हुए अपने एजेंडे को आगे करने में लगे हैं। हम चाहते हैं कि अगर महापंचायत होती है तो उसमें हिंदू मुस्लिम सभी लोग शामिल होकर आपसी भाईचारे एवं सौहार्द की बात करें। कुछ लोग धार्मिक संगठनों का चोला पहनकर समाज को तोड़ना चाहते हैं जो पूरी तरह से गलत है।Full View

Tags:    

Similar News