ST हसन के टिकट पर चली कैंची- मुरादाबाद से रुचिवीरा होगी सपा प्रत्याशी
मैं यहां केवल इलेक्शन लड़ने के लिए नहीं आई हूं बल्कि लोगों का दिल जीतने के लिए मुरादाबाद आई हूं।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी को लेकर हुए भारी उलट फेर के अंतर्गत मौजूदा सांसद का टिकट काटकर बिजनौर की रुचिवीरा को समाजवादी पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है। सपा कैंडिडेट बनी रुचि वीरा ने इसके लिए अखिलेश यादव एवं मोहम्मद आजम खान का थैंक यू अदा किया है।
बुधवार को मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को लेकर तेजी के साथ हुए उलट फेर के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के मौजूदा सांसद एसटी हसन का सपा हाई कमान ने टिकट काट दिया है।
एसटी हसन के टिकट पर कैंची चलाने वाले सपा हाई कमान ने अब बिजनौर की रहने वाली सपा नेता रुचि वीरा को मुरादाबाद लोकसभा सीट से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। जिन्होंने आज ही कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
पार्टी हाई कमान के निर्देश पर अब मौजूदा सांसद एसटी हसन ने अपने नामांकन के कैंसिलेशन की एप्लीकेशन मुरादाबाद के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह को भेज दी है।
रुचि वीरा ने बुधवार को 12:45 पर कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव ने मुझे मुरादाबाद लोकसभा सीट से नामांकन करने के लिए भेजा है। मैं यहां केवल इलेक्शन लड़ने के लिए नहीं आई हूं बल्कि लोगों का दिल जीतने के लिए मुरादाबाद आई हूं।