लखीमपुर खीरी में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले संजय सिंह

लखीमपुर जाने की अनुमति देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद राजनेताओं का हिंसा प्रभावित जिले में पहुंचना शुरू हो गया है

Update: 2021-10-06 15:31 GMT

लखनऊ। हर राजनीतिक दल के पांच लोगों को लखीमपुर जाने की अनुमति देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद राजनेताओं का हिंसा प्रभावित जिले में पहुंचना शुरू हो गया है।

इस क्रम में सबसे पहले सीतापुर में पुलिस निगरानी में रहे आम आदमी पार्टी (आप) सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह लखीमपुर खीरी जिले पहुंचे और हिंसा में मारे गये किसान नछत्तर सिंह के परिजनों से मुलाकात की।

संजय सिंह की अगुवाई में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विधायक राघव चड्ढा, पंजाब के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, यूपी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह आदि नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी पहुंचा और मृतक किसान नछत्तर सिंह के परिवार से मुलाकात की। आप नेताओं ने पीड़ित परिवार की बात पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से कराई तो उन्होंने पीड़ित परिवारों की इंसाफ की लड़ाई में हर कदम पर साथ देने का भरोसा दिया और दिवंगत किसानों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।

संजय सिंह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के आरोपित बेटे आशीष मिश्र मोनू पर 302 का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अब तक उसकी गिरफ्तारी ना होने पर सवाल उठाया। उन्होने कहा कि आम आदमी पर 302 का मुकदमा दर्ज होता है तो योगी की पुलिस तत्काल उसे जेल में भेज देती है मगर मंत्री, उसके बेटे र अब तक योगी की पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।



Tags:    

Similar News