कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को मिली JDU कार्यकारी अध्यक्ष की कमान
संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव खुद पार्टी के सुप्रीमो नीतीश कुमार लेकर आए।
पटना। राजधानी में आयोजित की गई जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान संजय झा को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। आज हुई नियुक्ति से पहले पार्टी के भीतर कभी भी कोई कार्यकारी अध्यक्ष नहीं रहा है। बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अथवा विशेष पैकेज देने की पुरानी मांग को एक बार फिर से दोहराते हुए इस बाबत राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किया गया है।
शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित की गई जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान वरिष्ठ नेता संजय झा को जनता दल यूनाइटेड का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
मीटिंग में संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव खुद पार्टी के सुप्रीमो नीतीश कुमार लेकर आए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित किए गए राजनीतिक प्रस्ताव के अंतर्गत बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अथवा के विशेष पैकेज देने की पुरानी मांग को एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड द्वारा दोहराया गया है।।
बिहार में नीतीश कुमार सरकार की ओर से कराई गई जातिगत गणना के आधार पर आरक्षण का दायरा बढाये जाने के फैसले को नीतीश कुमार की पार्टी ने राष्ट्रीय कार्य करने के सामने सहित ठहराया है।