समाजवादी पार्टी का हल्ला बोल- विधानसभा ने दिया धरना
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हल्ला बोल कर दिया।
लखनऊ। 3 दिन तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हल्ला बोल कर दिया है। दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विधानमंडल की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई तो समाजवादी पार्टी के नेता विधानसभा के भीतर धरने पर बैठ गए।
सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। 3 दिन तक चलने वाले शीतकालीन सत्र की शुरुआत दिवंगत सदस्यों को विधानमंडल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने से हुई। शीतकालीन सत्र में राज्य सरकार की ओर से पहला अनुपूरक बजट 500000000 रूपये से ऊपर का पेश किया जाएगा।
शीतकालीन सत्र से पहले ही विधानसभा में समाजवादी पार्टी के नेता धरना देकर बैठ गए हैं। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भाजपा के ऊपर धांधली करने का आरोप लगाया है।
समाजवादी पार्टी के विधायक, एमएलसी और रालोद विधायक विधानसभा के भीतर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना देकर बैठे हुए हैं। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य व्यवस्था, कानून और किसानों के कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की है।