गुजरात में खुल सकता है समाजवादी पार्टी का खाता - जडेजा ने बनाई बढ़त

गुजरात की कुटियान विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर कांधल जडेजा अपनी बढ़त बनाये हुए है;

facebook
Update: 2022-12-08 05:59 GMT
गुजरात में खुल सकता है समाजवादी पार्टी का खाता - जडेजा ने बनाई बढ़त
  • whatsapp icon

लखनऊ। गुजरात की इकलौती सीट जहां समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव की साइकिल दौड़ रही है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर कांधल जडेजा अपनी बढ़त बनाये हुए है

गौरतलब है गुजरात की लेडी डॉन कही जाने वाली संतोकबेन जडेजा के बेटे कांधल जडेजा एक बार फिर गुजरात की पोरबंदर की कुटियान विधानसभा सीट से जीत की और बढ़ रहे हैं। 2012 और 2017 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर इसी सीट से चुनाव जीत चुके कांधल जडेजा ने इस बार समाजवादी पार्टी से मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी ने जिन कांधल जडेजा को टिकट दिया था, उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।

कांधल जडेजा गुजरात की लेडी डॉन संतोकबेन जडेजा के बेटे हैं। अखिलेश यादव ने उन्हें पोरबंदर की कुटियान सीट से टिकट दिया था। 2012 और 2017 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के टिकट पर इसी सीट से चुनाव जीत चुके जडेजा ने इस बार गुजरात चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। इस बार वह समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक बन सकते हैं जो गुजरात की विधानसभा के सदन में बैठेंगे।

Tags:    

Similar News