समाजवादी पार्टी की विधायक कर रही भाजपा का प्रचार- मांग रही घर घर वोट
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही है और उनके पर्चे वितरित कर रही है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी को संकट में डालते हुए पार्टी की विधायक भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रही है और घर-घर पहुंच कर बीजेपी के लिए समर्थन की गुहार लगा रही है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट के लिए वोट मांगने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि कौशांबी जनपद की चायल विधानसभा सीट से विधायक बनी पूजा पाल फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दीपक पटेल के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए इलाके के लोगों द्वारा देखी गई है।
फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से मुज्तबा सिद्दीकी को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के घर-घर जाकर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही है और उनके पर्चे वितरित कर रही है।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल की समाजवादी पार्टी से बनाई गई दूरी पहली बार राज्यसभा के चुनाव के दौरान सामने आई थी, जब उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ मतदान किया था।