बेघर हुए राहुल को संत का न्योता- हनुमानगढ़ी में आकर रहे पूर्व सांसद

बेघर हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोध्या के संत ने न्योता भेज कर हनुमानगढ़ी में आकर रहने का ऑफर दिया है।

Update: 2023-04-04 09:09 GMT

अयोध्या। मोदी सरनेम को लेकर दायर मानहानि केस मामले में सूरत की अदालत से मिली 2 साल की सजा के बाद लोकसभा की सदस्यता जाने और बंगला छिन जाने के बाद बेघर हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोध्या के संत ने न्योता भेज कर हनुमानगढ़ी में आकर रहने का ऑफर दिया है।

मंगलवार को अयोध्या में हनुमानगढ़ी से जुड़े संत ने राहुल गांधी को अयोध्या आकर रहने का ऑफर दिया है। अखिल भारतीय संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी में आकर रहने का न्योता देते हुए कहा है कि अगर राहुल गांधी अयोध्या में आकर रहना चाहते हैं तो उनका मुक्त हृदय से स्वागत है। वह आकर हनुमानगढ़ी परिसर में भी रह सकते हैं।

संजय दास ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार द्वारा आवंटित आवास खाली करा लेने के बाद राहुल गांधी के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं रही है तो उनके लिए हनुमान जी के दरबार के द्वार हमेशा खुले हुए हैं। वह हनुमानगढ़ी में आकर रहे और हनुमान जी के दर्शन भी करते रहे। संत संजय दास के इस बयान के बाद अब तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं जानकारों का कहना है कि यह भाजपा के लिए टेंशन की बात है अयोध्या में भाजपा का बड़ा गढ़ माना जाता है।

Tags:    

Similar News