बोले किसान-दोषियों की गिरफ्तारी के बाद ही शवों का अंतिम संस्कार
किसानों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक मृतक किसानों का अंतिम संस्कार नहीं करने का एलान कर दिया है।;
लखीमपुर खीरी। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए किसानों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक मृतक किसानों का अंतिम संस्कार नहीं करने का एलान कर दिया है। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और बलवा समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लखीमपुर के तिकुनिया थाने में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश, दुर्घटना और बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा बहराइच नानपारा के जगजीत सिंह की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है। उधर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने अपने बेटे आशीष मिश्रा के ऊपर लगे आरोपों को लेकर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि किसानों के बीच छुपे हुए कुछ उपद्रवी तत्वों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों पर पथराव किया और लाठी डंडे से वार करने शुरू कर दिए। फिर भाजपा कार्यकर्ताओं को खींचकर लाठी-डंडों और तलवारों से मारा पीटा गया। इसके वीडियो भी हमारे पास मौजूद हैं।
उन्होंने गाड़ियों को सड़क से नीचे खाई में धक्का दिया और उनमें आग लगाई तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा है कि मेरा बेटा कार्यक्रम खत्म होने तक कार्यक्रम स्थल पर ही मौजूद था। उन्होंने जिस तरह की घटनाएं की है अगर मेरा बेटा घटनास्थल पर होता तो वह उसकी भी पीट-पीटकर हत्या कर देते।