बोले शिवपाल-अभी उचित समय नहीं वक्त आने पर सब बताऊंगा

लखनऊ पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहियावादी के अध्यक्ष ने सपा एमएलए के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली है

Update: 2022-03-30 12:30 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ चल रहे तल्ख रिश्तो के बीच राजधानी लखनऊ पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहियावादी के अध्यक्ष ने सपा एमएलए के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली है। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया।

बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहियावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने गृह नगर इटावा से चलकर राजधानी लखनऊ पहुंचे और विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की मौजूदगी में विधायक पद की शपथ ग्रहण कर ली। इससे पहले 29 मार्च को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से शिवपाल सिंह यादव, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल एवं राष्ट्रीय लोकदल के विधान मंडल दल के नेता राजपाल बालियान को चिट्ठी लिखकर बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया था।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में होने वाली सहयोगी दलों इस बैठक में शामिल होने के लिए शिवपाल यादव नहीं पहुंचे थे। उधर अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल भी बैठक में शामिल नहीं हुई थी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की मौजूदगी में एमएलए की शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत करने से शिवपाल सिंह यादव ने मना कर दिया।

ऑफ कैमरा बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे विधानसभा अध्यक्ष के सामने शपथ लेनी थी, सो मैंने अपना काम कर लिया है। भविष्य के कदम के बारे में बताने को लेकर अभी उचित समय नहीं है समय आने पर सब बताऊंगा कि आगे क्या करना है। इससे पहले इटावा में भी शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया था।

Tags:    

Similar News