बोली प्रियंका- युवाओं में निराशा व हताशा के बीच बो रही है सरकार

प्रियंका ने सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए कहा है कि मौजूदा समय में युवाओं को रोजगार का मुद्दा हमारी सबसे बड़ी चिंता है

Update: 2022-04-26 11:34 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार को अपने निशाने पर लेते हुए कहा है कि वह युवाओं को रोजगार देने की बजाय उनके भीतर निराशा एवं हताशा के बीज बो रही है। मौजूदा समय में युवाओं को रोजगार का मुद्दा हमारी सबसे बड़ी चिंता है।

मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए युवाओं के बीच बढ़ रही बेरोजगारी पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाय उनके लिए निराशा एवं हताशा के बीज हो रही है। युवाओं के बीच उत्पन्न हो रही निराशा देश और युवाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया है कि सरकार की ओर से रोजगार देने के ठोस प्रयास नहीं किए जाने की वजह से निराश हुए तकरीबन 45 करोड लोगों ने अब रोजगार तलाशना ही छोड़ दिया है और वह मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपनी जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि मौजूदा दौर में युवाओं के रोजगार का मुद्दा हमारी सबसे बड़ी चिंता है। चुनाव के दौरान भी हमने युवाओं को रोजगार का मुद्दा उठाया था, लेकिन मौजूदा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं के रोजगार के मुद्दों को बेमतलब के मुद्दों के बीच दबाकर रख दिया।

इधर उधर की बात बनाकर सरकार अब सत्ता में आ तो गई है, लेकिन युवाओं के सामने आज भी रोजगार ही मुख्य मुद्दा बना हुआ है।

Tags:    

Similar News