बोले डिप्टी CM-घर आए थे बिन बुलाए मेहमान, अब जेल का इंतजार

21 स्थानों पर की गई छापामार कार्रवाई के बाद डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति को देश की सबसे अच्छी नीति करार दिया ।

Update: 2022-08-20 09:32 GMT

नई दिल्ली। राजधानी की आबकारी नीति को लेकर सीबीआई की ओर से 21 स्थानों पर की गई छापामार कार्रवाई के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की आबकारी नीति को देश की सबसे अच्छी नीति करार दिया है। उन्होंने दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर बीते दिन हुई सीबीआई की कार्रवाई को लेकर कहा है कि छापामार कार्रवाई करने आए सभी अफसर अच्छे थे और उनका व्यवहार भी मधुर था। छापामार कार्रवाई में मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई है बल्कि केवल दो चार दिन का इंतजार बाकी रह गया है। क्योंकि निश्चित रूप से मुझे अब जेल में डाला जाएगा।

शनिवार को बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि शुक्रवार को बिन बुलाए और अनचाहे मेहमान मेरे घर आए थे। यह ऐसे मेहमान है जिनके बीच कोई भी रहना पसंद नहीं करता है। उसके बाद भी मैं पूरी मुस्तैदी के साथ मौके पर रहा और जांच में सहयोग दिया।

मुझे ऐसा लगा था कि मैं कल तक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया कर्मियों से नहीं मिल पाऊंगा। इसलिए मैंने आज ही आप लोगों से मिलने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की शराब नीति देश की सबसे अच्छी आबकारी नीति है जो देश में एक उदाहरण बन सकती है। लेकिन इस अच्छी नीति को देशभर में लागू करने की बजाय मेरे यहां छापामार कार्यवाही की गई है।

Tags:    

Similar News