बोले सीएम योगी- हमारी सांसो में बसे हैं राम- बिना भेदभाव किया काम
सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक में शामिल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। वह वहां तीन जनसभाओं कों संबोधित करेंगे। सबसे पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी के सामने ही बांकुड़ा में जनसभा को संबोधित किया है। उन्होंने इस सभा टीएमसी पर निशाना साधा है। सीएम योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाने साधते हुए कहा कि टीएमसी ने राम विरोधी राजनीति की है। उन्होने कहा कि टीएमसी की गुंडागर्दी का बंद करेंगे। बंगाल में आराजकता का तांडव जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा पर राके लगाई थी। टीएमसी ने केन्द सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को रोका है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा सराकर ने कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है। मोदी सरकार ने बिना भेदभाव के सबका विकास किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम गूंज रहा है। राम में हमारी सांसे बसी हुई हैं।