बोले सीएम-चिंतन के साथ अब करनी होगी चिंता भी
उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश के अगडे राज्यों में शामिल करने के लिए आयोजित किए गए चिंतन शिविर का शुभारंभ करते हुए
देहरादून। उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश के अगडे राज्यों में शामिल करने के लिए आयोजित किए गए चिंतन शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अब हमें चिंतन करने के साथ-साथ लिए गए निर्णय को लागू करने की चिंता भी करनी पड़ेगी। तभी हम अपनी योजना और मकसद में कामयाब हो सकते हैं।
मंगलवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के सरदार वल्लभभाई पटेल सभागार में उत्तराखंड सरकार का चिंतन शिविर शुरू किया गया है। वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश के अगडे राज्यों में शामिल करने के लिए आयोजित किए जा रहे इस चिंतन शिविर का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। शिविर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राज्य सरकार के सचिव और विभागाध्यक्ष समेत तमाम उच्च अधिकारी शिरकत कर रहे हैं।
पुष्कर सिंह धामी सरकार के पहले चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि चिंतन शिविर से जो अमृत निकलकर बाहर आएगा, उसके माध्यम से हमारा उत्तराखंड अवश्य ही विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में सभी को चिंतन करने के साथ-साथ अब चिंता भी करनी होगी कि हमारा उत्तराखंड श्रेष्ठ राज्य बन सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए उनकी सरकार तेजी के साथ काम कर रही है। शिविर में उत्तराखंड के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर विकास की चर्चा की जाएगी।