बुर्के में वोट डालने को लेकर बवाल- 3 बसे व पुलिस की गाड़ी तोडी

चुनाव लड़ रही है, उनके समर्थकों की भाजपा प्रत्याशी कमलेश आर्य के समर्थकों के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

Update: 2023-05-04 10:30 GMT

अमरोहा। शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे नगर निकाय चुनाव के मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के समर्थक एक दूसरे के सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी होने लगी। बूथ के बाहर इकट्ठा हुई भीड़ ने पोलिंग पार्टियों को लेकर आई 3 बसों के अलावा पुलिस की एक गाड़ी को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पोलिंग बूथ पर बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंसा पर उतारू भीड़ को लाठियां फटकार कर मौके से खदेड़ा। लाठीचार्ज होते ही पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे मतदाता भी मौके से भाग खड़े हुए। बृहस्पतिवार को गजरौला में बसपा के पूर्व विधायक हरपाल सिंह की पत्नी राजेंद्री देवी जो चेयरमैन पद का चुनाव लड़ रही है, उनके समर्थकों की भाजपा प्रत्याशी कमलेश आर्य के समर्थकों के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि राजेंद्री देवी को जिताने के लिए मुस्लिम महिलाएं बुर्के में फर्जी तरीके से वोट डाल रही है। भाजपा समर्थकों के एतराज की बात की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक हरपाल सिंह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों के ऊपर बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाया और वह सीधे पोलिंग बूथ के अंदर घुस गए। इसी बीच पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए इलाके में घूम रहे डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फर्जी वोटिंग को लेकर बूथ पर हंगामा होते हुए देखकर पूर्व एमएलए हरपाल सिंह को हिरासत में ले लिया।

इसके बाद बूथ पर बवाल होने लगा और गाली गलौज करते हुए लोगों ने एक दूसरे के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान जमकर पथराव भी किया गया और लाठी-डंडों से हमला भी हुआ। पोलिंग बूथ पर दो पक्षों में विवाद होता देख मतदान के काम को रुकवाते हुए बूथ को लॉक करा दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकारते हुए हिंसा पर उतारू भीड़ को मौके से खदेड़ा। तकरीबन आधे घंटे तक मतदान बंद रहने के बाद वोटिंग शुरू हो पाई। तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News