रालोद का ऐलान- हैंडपंप सिंबल पर RLD का प्रत्याशी ही लड़ेगा इलेक्शन
मुजफ्फरनगर की लोकसभा सीट पर भी राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्याशी ही पार्टी के सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरेगा।
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने कहा है कि उसके हिस्से में उत्तर प्रदेश की जो सात लोकसभा सीटे आई है उनमें प्रत्येक सीट पर उनका ही प्रत्याशी हैंड पंप के चुनाव निशान पर इलेक्शन लड़ेगा। मुजफ्फरनगर की लोकसभा सीट पर भी राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्याशी ही पार्टी के सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरेगा।
सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के सर्कुलर रोड स्थित जिला दफ्तर पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में हस्तिनापुर परिक्षेत्र के लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं विधायक रहे वीरपाल राठी ने कहा है कि मुजफ्फरनगर की लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्याशी ही पार्टी के सिंबल हैंड पंप पर इलेक्शन लड़ने के लिए चुनाव मैदान में उतरेगा।
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक के चुनाव लड़ने संबंधित सवाल पर पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा है कि पूर्व सांसद के बारे में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी ही जाने।
उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी अथवा उनकी पत्नी चारु चौधरी भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर सकते हैं। उन्होंने दावा किया है कि यदि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी अथवा चारु चौधरी मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो भी राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्याशी इलेक्शन लड़ने के लिए पार्टी के सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरेगा।
उन्होंने कहा है कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट का चुनाव खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की तर्ज पर लड़ा जाएगा और सभी बिरादरियों को साथ लेकर हम मजबूती के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के मुख्य मुद्दों में बेरोजगारी, गन्ना मूल्य और अन्य फसलों का वाजिब शामिल रहेगा। उन्होंने कहा है कि पार्टियां बदलना धर्म बदलने के समान है और बिहार में नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को धोखा देने का काम किया है।
उन्होंने गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी को ऊंट के मुंह में जीरा बताते हुए कहा है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य केवल 20 रुपए प्रति कुंतल ही बढ़ाया गया है, जबकि गन्ना उगाने पर किसान की लागत इससे कहीं अधिक आ रही है। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, रालोद जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर एवं अजीत राठी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।