भारी तामझाम और धूम धड़ाके बगैर रालोद NDA के कुनबे में शामिल
भारी तामझाम और धूम धड़ाके के बगैर ही राष्ट्रीय लोकदल एनडीए के कुनबे का हिस्सा बन गई है।
नई दिल्ली। भारी तामझाम और धूम धड़ाके के बगैर ही राष्ट्रीय लोकदल एनडीए के कुनबे का हिस्सा बन गई है। रालोद मुखिया जयंत चौधरी द्वारा राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह एवं भाजपा अध्यक्ष के साथ हुई मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि रालोद के एनडीए में आने से किसान एवं गरीबों के उत्थान के हमारे संकल्प को और अधिक बल मिलेगा।
देश के प्रधानमंत्री रहे किसान नेता चौधरी चरण सिंह के प्रपौत्र चौधरी जयंत सिंह की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल बगैर किसी भारी तामझाम और धूम धड़ाके के बिना ही एनडीए का हिस्सा बन गई है। शनिवार की देर रात रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह द्वारा राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ की गई मुलाकात के बाद रालोद के एनडीए में शामिल होने का ऐलान किया गया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि रालोद के एनडीए में आने से अब किसान एवं गरीबों के उत्थान के हमारे संकल्प को और अधिक बल मिलेगा। उल्लेखनीय है कि रालोद सुप्रीमो जयंत सिंह चौधरी ने 9 फरवरी को केंद्र सरकार की ओर से चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद इंडिया गठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए के साथ जाने के संकेत दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि मैं किस मुंह से इनकार करूं। मोदी जी ने दिल जीत लिया है।