रालोद ने आंदोलन कर रहे किसानों की शहादत पर जताया शोक
आज फिर हमारे एक और किसान भाई अपने हक़ की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए जिसका हमें बहुत दूख हैं
नई दिल्ली। रालोद ने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर एकाउटं पर ट्वीट करते हुए कहा कि आज फिर हमारे एक और किसान भाई अपने हक़ की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए जिसका हमें बहुत दूख हैं।
अपने हक़ की लड़ाई लड़ते हुए हमारे एक और किसान भाई आज शहीद हो गए !
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) November 14, 2021
पिछले 11 महीने से सरकार की गलत नीतियों के ख़िलाफ़ सिंधु बॉर्डर पर धूप, गर्मी-सर्दी सबकुछ झेलते हुए मेवा राम पूनिया जी किसान भाईयों के हक़ के लिए लड़ते रहे, संघर्ष करते रहे। https://t.co/3jo2qzR6fN
रालोद ने ट्वीट करते हुए कहा कि पिछले 11 महीने से सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ़ सिंधु बॉर्डर पर धूप, गर्मी-सर्दी सबकुछ झेलते हुए मेवा राम पूनिया किसान भाईयों के हक़ के लिए लड़ते रहे, संघर्ष करते रहे। मेवा राम पूनिया सिंघु बॉर्डर पर पिछले 11 महीने से काले क़ानूनों के खिलाफ़ लड़ रहे थे। शहीद किसान की आत्मा की शांति के लिए अरदास करें। हम अपने किसान भाइयों की शहादत बेकार नहीं होने देंगे। दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा वोट ना देकर जनता हमारे शहीद किसान भाईयों का बदला जरूर लेगी।