रालोद ने घोषित किया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी
इन दिनों राज्य में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पक्ष और विपक्ष में जमकर राजनीति चल रही है।
लीगढ़। इन दिनों राज्य में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पक्ष और विपक्ष में जमकर राजनीति चल रही है। किसी भी तरह विपक्षी पार्टियां भाजपा के पाले में अध्यक्ष पद की कुर्सी नहीं जाते देखना चाहती। भले ही सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ क्यों ना आना पड़े। इसके लिए विभिन्न जिलों से विपक्षी पार्टियां एकजुट भी नजर आ रही है। भाजपा के खिलाफ विपक्षी खेमा एकजुट करने के लिए लगातार कवायद तेज हो रही है। निर्दलीय जीते जिला पंचायत सदस्यों को भी अपने पाले में लाने के लिए और राजनीतिक पार्टियां भरपूर जोर लगा रही है।
पूर्व जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम के सर्वसम्मत्ति से उम्मीदवार तय करने का एलान किया। बैठक में मौजूद रालोद के जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी समहमति जताई। सपा व बसपा से भी संपर्क किया जाएगा। दोनों पार्टियों के जिलाध्यक्षों से बातचीत के बाद निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए पहले दौर की बात सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव से हो चुकी थी। मगर सुधरी चौधरी के पैतरा से मामला बिगड़ गया। क्षेत्र की जनता में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर चौधरी की औछी सियासत को लेकर गुस्सा है।
राजकुमारी के नाम पर जिला पंचायत सदस्य वार्ड 18 की नीरज चौधरी पत्नी वरिष्ठ नेता ओमपाल सिंह सूर्यवंशी ने प्रस्ताव रखा। वार्ड 29 की जिला पंचायत सदस्य सुलेखा चौधरी पत्नी वरिष्ठ नेता हरचरण ने राजकुमारी के नाम का अनुमोदन किया। सहमति जिला पंचायत सदस्य वार्ड 28 अमित ठेनुआ व वार्ड 17 की सदस्य लक्ष्मी देवी पत्नी वरिष्ठ नेता अशोक फौजदार, कुलदीप चौधरी ने समर्थन किया है।