सुभासपा की बैठक में जनसभा की तैयारियों की समीक्षा
पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर जनसभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये
वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मोर्चा की बैठक में आगामी 10 अक्टूबर को शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जाने वाली जनसभा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए रणनीति तैयार की गई। पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर जनसभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।
मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मोर्चा की बैठक जिला संगठन मंत्री मंजय राजभर के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित हुए लोगों ने पार्टी की आगामी 10 अक्टूबर को जनपद वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव गौरा कला बाजार के मैदान पर आयोजित की जाने वाली जनसभा की तैयारियों पर गहनता से विचार विमर्श करते हुए रणनीतियां तैयार की गई। सुभासपा की आगामी 10 अक्टूबर को प्रस्तावित अति पिछड़ा व अति दलित जनसभा की तैयारियों व उसकी कामयाबी को लेकर बैठक में उपस्थित हुए नेताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के दौरान पार्टी के आला नेताओं की ओर से मोर्चा के अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जनसभा की तैयारियों व उसकी कामयाबी के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में उपस्थित हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ बलिराज राजभर, महिला मोर्चा की प्रदेशीय नेता राजकुमारी, मंडल अध्यक्ष राजेश राजभर, शिवपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप राजभर, शिवपुर विधानसभा प्रभारी डॉ शिवकुमार राजभर, बिरजू सोनकर, रामसूरत राजभर, महिला मोर्चा की नेता एवं शिवपुर विधानसभा अध्यक्ष मंजू निषाद आदि नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव होने में चंद महीने ही शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे पार्टी की नीतियों व कार्यक्र्रमों को गांव दर गांव लोगों तक पहुंचाएं और संगठन को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा की 10 अक्टूबर को होने वाली पार्टी की जनसभा क्षेत्र के लोगों का भविष्य तय करेगी।